पंजाब सरकार होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए जीपीएस ट्रैकर खरीदने पर विचार कर रही है. ट्रैकर में सिम कार्ड लगा होगा और इसे राज्य सरकार के कोवा ऐप से जोड़ा जा सकेगा. इससे होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा सकती है. दरअसल राज्य में होम क्वारंटाइन में रहने वालों के लिए कोवा ऐप डाउनलोड करना जरूरी था, जो काफी लोगों ने किया ही नहीं. इसी वजह से अब पंजाब सरकार जीपीएस ट्रैकर खरीदने की सोच रही है.