Punjab Flood Latest News: शहज़ादा कला गांव में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। हम एक ऐसे घर में पहुंचे जहां ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है। पानी से गुजरकर हमने घर के अंदर की स्थिति को कैमरे में कैद किया और घरवालों से बात की। उन्होंने बताया कि 27 तारीख की रात कितनी खौफनाक थी, और डर अभी भी बरकरार है। चारों तरफ पानी से घिरे इस घर को नुकसान का डर सता रहा है। छत से पूरे गांव का मंजर दिखाया गया है, जहां एक महिला ने अपने डर को मार्मिक तरीके से बयां किया