दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ने के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है. राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पीएमओ के कई अधिकारियों ने पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं पंजाब के जो हालात है वहां चावल का जो 70 प्रतिशत इलाका है उसकी हार्वेस्टिंग हो चुकी है, जिसके चलते खेतों में जलाए जाने वाली पराली की घटनाएं कम होती जाएगी. लेकिन हर साल पराली जलाने से बढ़ने वाले प्रदूषण की जो समस्या है उसका समाधान क्या है? इसके लिए पंजाब के किसानों ने कहा है कि यदि सरकार उन्हें पर एकड़ के हिसाब से कैश दे तो वे उसका समाधान कर सकते हैं. खुद ही रख-रखाव कर सकते हैं. देखें रिपोर्ट