करीब साल भर से चला आ रहा किसान आंदोलन खत्म हो चुका है, लेकिन पंजाब के एनएचएआई के ज्यादातर टोल प्लाजा पर किसान अब भी धरने पर बैठे हैं, पिछले साल अक्टूबर में टोल कलेक्शन बंद हुआ था, वह अब भी शुरू नहीं हो सका है. किसानों का कहना है कि टोल रेट बढ़ाने का फैसला वापस लिया जाना चाहिए.