Pune Porsche Car Accident: Blood Sample से छेड़खानी, कमेटी ने क्राइम ब्रांच को सौंपी रिपोर्ट

ससून अस्पताल में नाबालिग के ब्लड सैंपल्स के साथ छेड़खानी की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को सौंप दी। दुर्घटना की रात को जब परिवार का ड्राइवर पुलिस को अपना बयान देकर लौट रहा था तो नाबालिग़ के पिता और दादा ने उसका  मर्सेडीज़ गाड़ी में अपहरण कर लिया, वो मर्सेडीज़ गाड़ी और पोर्शे येरवड़ा थाने में खड़ी हैं। देखिए सुजाता द्विवेदी की थाने से रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो