Pune Bus Rape Case: पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर की जारी, 1 लाख रुपये का इनाम घोषित

  • 3:36
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2025

Pune Bus Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे शहर के व्यस्त स्वर्गेट बस स्टैंड पर खड़ी राज्य परिवहन बस के अंदर एक 26 साल की युवती से रेप का मामले ने पुणे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल कढ़े कर दिए हैं। .वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया...इस मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 टीम बनाई है...पुलिस आरोपी के गांव के भी कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है...स्वर्गेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है...और उसे पकड़ने में मदद करने वाले के लिए 1 लाख के इनाम का भी एलान किया गया है...पुलिस के मुताबिक आरोपी दत्तात्रेय गाडे के खिलाफ शिरुर, शिकारपुर और स्वारगेट पुलिस स्टेशन में पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं...इधर, शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं के एक दल ने इस घटना का विरोध जताते हुए स्वारगेट बस स्टैंड पर सुरक्षा गार्ड केबिन में तोड़फोड़ की 

संबंधित वीडियो