पुणे में पोर्शे कार से दो लोगों की कुचलकर मौत के मामले में आज नाबालिग़ आरोपी के पिता को पुलिस हिरासत ख़त्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर आरोपी के दादा से आज भी क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी। कल भी उनसे क़रीब सात घंटे तक पूछताछ हुई थी। पुलिस अब हादसे से बाद की प्रक्रिया में पुलिस अफ़सरों की ओर से आरोपी को मदद करने के आरोप की भी जांच करेगी। इस मामले में एसीपी अश्विनी येरवडा पुलिस थाने में के अधिकारियों से पूछताछ करेगी। येरवडा थाने में ही इस मामले की पहली FIR दर्ज हुई थी। पुलिस पर आरोप लगा था कि आरोपी की मेडिकल जांच देर से कराई गई। राज्य के एक विपक्ष के नेता ने ये भी आरोप लगाया था कि नाबालिग़ आरोपी को पुलिस ने पिज़्ज़ा-बर्गर भी खिलाया।