महाराष्ट्र के पुणे में देश की अब तक की सबसे बड़ी साइबर बैंक डकैती हुई है. साइबर डकैतों ने पुणे की कॉसमॉस कॉपरेटिव बैंक का सर्वर हैक कर 94 करोड़ 42 लाख लूट लिए. भारत सहित 29 देशों से निकाले गए हैं पैसे. इस मामले में हॉन्ग-कॉन्ग की एक कंपनी पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले ने बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण महीने भर में करीब 300 बिल्डिंगों पर हथौड़ा चलाएगा और पांच सौ से ज़्यादा को सील किया जाएगा. इन सबको अवैध घोषित कर दिया गया है. 1500 करोड़ रुपये की इन अवैध इमारतों को बचाने के लिए बीजेपी मंत्री समेत तीन विधायक भी गुहार लगा चुके हैं. अब सबसे ज़्यादा मुश्किलें उन खरीदारों की हैं जिन्होंने यहां अपने घर का सपना देख यहां पैसा लगाया है.