लखीमपुर खीरी में किसानों पर हुए अत्याचार के खिलाफ महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल ने आम जनता से बंद का आह्वान किया है, जिसके चलते मुंबई में ज्यादातर दुकानें बंद हैं और बेस्ट बसें भी नही के बराबर चल रही हैं. वहीं आम जनता ने इस बंद को गलत बताया है. कुछ लोगों का कहना है कि सरकार का बंद करना ठीक नही है. UP में जो हुआ उसके लिए किसानों से सभी को हमदर्दी है लेकिन उसके लिए मुंबई और महाराष्ट्र में बंद करना ठीक नहीं है. हर बात के लिए जनता को ही परेशान किया जाता है. सरकार को आम आदमी के लिए भी सोचना चाहिए.