Mohalla Bus Service Trial Run In Delhi: दिल्ली में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोहल्ला बसें जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी. मोहल्ला बसों का ट्रायल रन सोमवार (15 जुलाई) से शुरु हो गया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इन बसों को हरी झंडी दिखाई. महिलाओं को इस बस पर सफर करने के लिए कोई किराया नहीं लिया जाएगा. वो फ्री में यात्रा कर सकेंगी. इन बसों में सफर करने के लिए किराए को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने ट्रायल रन को लेकर जानकारी देते हुए कहा, ''पहला ट्रायल रुट मजलिस पार्क से बुराड़ी तक है. ये लगभग 10 किमी का रुट है. दूसरा रुट अक्षरधाम से लेकर मयूर विहार फेज-3 है. इसमें ये दो मेट्रो स्टेशन को कनेक्ट कर रही है. ये भी करीब 10 किमी का ही रुट है. ये दोनों रुट काफी यूनिक हैं.''