केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक रविवार शाम 4 बजे दिल्ली के air quality index (AQI) का 24 घंटे का औसत जब निकाला गया तो वो 494 था. यानी 6 नवंबर, 2016 के बाद ये अब तक का सबसे बुरा और खतरनाक स्तर है. तीन साल में सबसे ज़्यादा. ऐसे में कोई अचरज की बात नहीं कि दिल्ली और आसपास के इलाकों के अस्पतालों में मरीज़ो की कतारें लंबी हो गई हैं.