तेल में आग लगी है मगर किसी को अंदेशा भी नहीं था कि तमिलनाडु में लोग हवा और पानी को लेकर आग लगा देंगे. वेदांता ग्रुप की कंपनी स्टराइल कापर प्लांट के खिलाफ दक्षिण तमिलनाडु के तुतिकोरिन शहर में हज़ारों लोग निकल आए. किसी कंपनी के खिलाफ इतनी बड़ी संख्या में लोगों का सड़क पर उतरना और हिंसक हो जाना बता रहा है कि पानी और हवा में फैल रहे प्रदूषण का गुस्सा तेल के दाम के गुस्से से भी ज्यादा है. जिस समय भारत में लोग पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे थे उस वक्त तुतिकोरिन की जनता हवा और पानी के प्रदूषण के सवाल पर हिंसक हो रही थी. अक्सर ऐसी समस्याओं के वक्त सरकारें और प्रशासन लोगों के सवालों को अनसुना कर देते हैं, क्या इस वजह से लोग हिंसक हो गए?