जम्मू कश्मीर में जिन नेताओं के खिलाफ पीएसए एक्ट लगाया गया है उनमें उमर अब्दुल्ला का नाम शामिल है. NDTV को नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला के खिलाफ लगाए गए आरोपों के डोजियर की जानकारी मिली है. डोजियर में लगाए गए आरोपों के अनुसार उमर अबदुल्ला चरमपंथी नेता हैं और लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. डोजियर के अनुसार उमर अबदुल्ला से लोग इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की धमकी के बावजूद लोगों से वोट करने की अपील की थी. जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ तक पहुंचे थे.