फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून और पिछले साल के आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन की तैयारी की आहट मिल रही है. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस (एआईकेसी) से जुड़े किसान शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया.