नागरिकता कानून के खिलाफ मुंबई में हो रहे प्रदर्शन में कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन में शामिल होने आए अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा कि इस कानून का विरोध करना जायज है. हम जिस देश में हैं उसका संविधान सभी को एक सामान अधिकार देता है. ऐसे में कोई भी सरकार जाति या धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकती है. हम सभी को चाहिए कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ एक साथ खड़ें हों.