नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षाविदों के साथ-साथ बॉलीवुड के कलाकार ने भी इसमें हिस्सा लिया. सभा के दौरान छात्रों को सीएए से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया और साथ ही बताया गया कि आखिर यह हमारे संविधान के खिलाफ कैसे हैं. बता दें कि इस सभा के आयोजन की सूचना मिलने के बाद एबीवीपी ने इस बंद कराने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की. जिसके बाद इसे रोकने की कोशिश भी हुई.