Vijayadashami 2025: इस बार दिल्ली में दशहरे का जश्न कुछ अलग ही अंदाज़ में मनाया गया। एक ओर थी तेज़ बारिश की बौछारें और दूसरी ओर थी बुराई पर अच्छाई की जीत की गूंज। रावण दहन में भीगते हुए लोग, बच्चों का उत्साह, और गगनचुंबी आतिशबाज़ियां... देखिए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आई ये शानदार तस्वीरें, जहां मौसम भी रावण को नहीं रोक पाया जलने से।