प्राइम टाइम : नेताओं के ग़ैरज़रूरी दबाव से अफ़सरशाही त्रस्त

  • 34:59
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2017
हरियाणा के आईएएस अफ़सर अशोक खेमका ने तबादले में अर्धशतक बनाया है. 51वीं बार उनका तबादला हुआ है. एक तबादले से दूसरे तबादले के बीच एक अफसर कैसे जीता है, नए और पुराने विभागों के उसके मातहत या मंत्री उसके आने और जाने को किस निगाह से देखते हैं, मुझे यह सब समझने में दिलचस्पी हो रही है. मैं चाहता हूं कि अशोक खेमका के साथ होने जा रही यह बातचीत आईएएस और आईपीएस या किसी भी स्तर के लोकसेवक का इम्हतान देने जा रहे नौजवानों के लिए कोचिंग मैन्युअल का काम करे.

संबंधित वीडियो