सीआरपीएफ हमले को लेकर नई-नई जानकारियां आ रही हैं. पहले जानकारी थी कि 350 किलो विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो बस से टकरा गई थी, मगर अब जानकारी आ रही है कि 60 किलो विस्फोटक था और वो कार थी. इतना ताकतवर था कि जिस्म 80 मीटर दूर तक जा गिरा था. यह भी जानकारी आई है कि कार बस से टकराई नहीं गई, बल्कि उड़ाई गई थी. धमाके का दायरा 150 मीटर तक था. ज़ाहिर है जानकारियां बदलेंगी. कई एजेंसियां जांच कर रही हैं. एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि एक चाक-चौबंद हाईवे पर विस्फोटक से भरी गाड़ी कैसे आ गई. उसे उड़ाने के पीछे तैयारी की थी, इस तैयारी में कौन-कौन लोग शामिल रहे होंगे. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्राइम टाइम में कहा था कि सूचना थी कि पाकिस्तान बड़ा एक्शन करेगा. खुफिया एजेंसियों के पास भी जानकारी थी. बिना चेकिंग के ही विस्फोटक से भी गाड़ी कैसे चली गई. ये कहीं न कहीं चूक है. 2500 जवानों का काफिला चलना ही चूक है.