अच्छी कार कंपनियां किसी पुर्जे की जरा सी खराबी के कारण अपनी बिकी हुईं कारें ग्राहकों से वापस मंगा लेती हैं. एक साल से पीएम केयर्स फंड के तहत दिए जा रहे वेंटिलेटर की खराबी की खबरें आप सुन रहे हैं. क्या आपने एक भी ऐसी खबर देखी है कि खराबी की शिकायत आने पर प्रधानमंत्री ने सारे वेंटिलेटर मंगा लिए हैं. क्या इस वजह से कोई जाकर उस वेंटिलेटर पर दम तोड़ दे कि उसका संबंध पीएम केयर्स फंड से है. किसी भी ऐसे देश में जहां जान की जरा भी कीमत मानी जाती है, वहां एक वेंटिलेटर की शिकायत से हड़कंप मच जाता है. एक दिन में रिपोर्ट आ जाती और वेंटिलेटर वापस ले लिए जाते हैं. हर दिन कहीं न कहीं से पीएम केयर्स फंड से खरीदे गए वेंटिलेटर की खराबी की खबर बाहर निकल आती है.