NDTV Khabar

प्राइम टाइम इंट्रो: क्या नोटबंदी अपने मकसद में नाकाम रही

 Share

भारतीय रिज़र्व बैंक को 8 महीने लग गए यह बताने में नोटबंदी के बाद उसके खजाने में 99 फीसदी नोट वापस आ गए हैं. जबकि 8 नवंबर को नोटबंदी का एलान हुआ और 28 नवंबर को ही रिज़र्व ने प्रोविज़नल यानी अस्थायी तौर पर बता दिया था कि 8 लाख 45 लाख करोड़ वापस आ गए हैं. सौ. राज्यसभा टीवी, लोकसभा टीवी,डीडी न्यूज



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com