क्या ये मुमकिन है कि दिल्ली जैसे महंगे शहर में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ महीनों काम करते रहे और तीन-तीन महीने से वेतन ना मिले. ये संभव हो सकता है. अगर हर चौराहा अमृत लोटा नाम से एक योजना लॉन्च कर दी जाए तो अमृत काल में लोग नजदीक के चौराहे पर रखे अमृत लोटे से एक बूंद अमृत पी लेंगे और अमर हो जाएंगे. फिर पूर्वी एमसीडी के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को वेतन और भोजन की जरूरत नहीं पड़ेगी.