पेट्रोल के दामों की यात्रा को देखिए कि कैसे इस यात्रा के पड़ाव बदलते गये हैं. पहले 90 रुपये लीटर सबसे महंगा पड़ाव था. फिर 100 रुपये हो गया और अब 105 रुपया हो चुका है.लेकिन अब सस्ता और महंगा का भी मतलब बदल गया है. मुंबई, जयपुर, श्रीगंगानगर, भोपाल, रीवा और इंदौर जैसे शहरों में पेट्रोल 105 रुपये से अधिक है. इंदौर में 107 लीटर से भी अधिक है...