रवीश कुमार का प्राइम टाइम : धार्मिक समानता है तो आर्थिक असमानता की चिन्ता नहीं

टॉप टेन में आना कितनी बड़ी बात होती है. एक से 10 के बीच आने की होड़ लगी रहती है. देश के दस अमीर तो दुनिया के अमीरों में शामिल हो गए. क्या आप उस व्यक्ति को इसी तरह बधाई दे सकते हैं जो महीने का 25 हजार कमाता है? 

संबंधित वीडियो