रवीश कुमार का प्राइम टाइम: फ्रांस में जासूसी की पुष्टि, इज़रायल में छापा, छवियों की चिन्ता में छवियों का बंटाधार

  • 32:14
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2021
जब तक फोन की फॉरेंसिक जांच नहीं होगी तब तक पता नहीं लगेगा की पेगासस सॉफ्टवेयर से हमला हुआ था या नहीं. जब दुनिया के 17 मीडिया संगठनों ने पेगासस के मामलों का पर्दाफाश किया तो उसके पहले दो तीन दर्जन फोन की फॉरेंसिक जांच की गयी. ये जांच एमएनएसटी इंटरनेशनल के लैब में हुआ. अभी तक इस मामले में यही एक मजबूत आधार बताया जा रहा था की कुछ फोन की जांच से सॉफ्टवेयर के हमले का पता चलता है...

संबंधित वीडियो