बिहार में वोटिंग खत्म हो गई है और अब 8 तारीख का इंतज़ार शुरू हो गया है कि नीतीश की हैट्रिक होगी या बिहार में कमल खिलेगा? वोटिंग खत्म होने और नतीजों के आने की बीच भी कुछ होता है जिसे नेता नकारते भी हैं और उस पर नज़र भी रखते हैं जिसे हम एग्ज़िट पोल्स कहते हैं।