कोरोना महामारी से अभी पूरा देश और दुनिया जूझ ही रही है कि नया साल आते-आते एक और समस्या सामने खड़ी हो गई है. अब एक बार फिर से बर्ड फ्लू यानी एवियन इन्फ्लूएंजा का संकट देश के सामने की इलाकों में सामने आ रहा है. कम से कम चार राज्यों- हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और राजस्थान ने बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है, जिसके बाद इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई अन्य राज्य भी अलर्ट हो गए हैं.