प्राइम टाइम : एक और बाबा के गुरूर का अंत

  • 41:25
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2014
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की दहलीज़ पर पहुंच कर रामपाल का सारा साम्राज्य तबाह हो चुका था। जिसके दम पर वो कई दिनों से अदालत को चकमा दे रहा था पुलिस से लोहा ले रहा था वो दम निकल चुका था। रामपाल किसी लुटे पिटे नायक की तरह पुलिस की वैन से निकला तो चेहरे पर वही वैराग्य तैर रहा था जिसकी भ्रामक तालीम वो लोगों को देता आ रहा था।

संबंधित वीडियो