ड्रग केस: अर्जुन रामपाल से NCB आज दूसरी बार कर रही है पूछताछ

  • 12:15
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2020
ड्रग्स केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल से आज NCB दफ़्तर में पूछताछ चल रही है. इसके पहले 13 नवंबर को भी अर्जुन रामपाल से NCB ने पूछताछ की गई थी. बता दें कि उनके घर छापेमारी के दौरान कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली थी. जिसके संबंध उन्होंने एक प्रिस्क्रिप्शन का पर्चा भी दिखाया था. लेकिन सूत्रों की मानें जो जांच एजेंसी को पड़ताल में वह पर्चा फर्जी मिला है.

संबंधित वीडियो