मर्सरत को लेकर इतना हंगामा बरपा है कि सरकार को जवाब देते नहीं बन रहा। करीब दो महीने के जद्दोजहद के बाद बनी सरकार दो दिन भी ठीक से नहीं चल पाई है। पहले तो मुफ्ती के बयान और फिर मर्सरत की रिहाई को लेकर दोनों दलों के बीच खाई बढ़ती ही जा रही है। तो ऐसे सवाल उठने लगा है कि पीडीपी-बीजेपी की यह सरकार कब तक चल पाएगी? देखें चर्चा प्राइम टाइम में...