अनुच्छेद 35-A जम्मू-कश्मीर के स्थाई निवासियों को परिभाषित करता है. इस पर आजकल सियासत तेज हो रही है. फारुख अब्दुल्ला ने चेतावनी दी कि अगर 35-A को हटाया गया तो राज्य में बड़ा विद्रोह होगा तो मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राज्य के कानूनों से छेड़छाड़ हुई तो कश्मीर में कोई तिरंगा थामने वाला नहीं होगा. नेशनल कांफ्रेंस ने राज्यभर में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान भी शुरू कर दिया है.