Lok Sabha Elections 2024: Srinagar में इस बार शांति के साये में बहिष्कार मुक्त चुनाव | NDTV India

Srinagar Lok Sabha Seat: जम्मू कश्मीर में बरसों बाद ऐसे चुनाव हो रहे हैं जिनका बहिष्कार नहीं किया जा रहा। ये अपने आप में लोकतंत्र की जीत कही जा सकती है। वैसे श्रीनगर की सीट पर मुक़ाबला दिलचस्प है। यहां नैश्नल कॉन्फ़्रेंस के उम्मीदवार है आग़ा रूहुल्लाह मेहदी जिनके पिता आतंकी हमले में मारे गए थे और उनके सामने हैं पीडीपी के वहीदुर्रहमान पारा जो UAPA के तहत सज़ा काट रहे हैं और ज़मानत पर जेल से बाहर आए हैं- यानी आतंक के पीड़ित और आतंक के आरोपी के बीच टक्कर है।

संबंधित वीडियो