पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा में केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ पारित कृषि संशोधन विधेयक को मंजूरी देने का आग्रह करने के लिए राष्ट्रपति से मिलना चाहते थे. अभी तक पंजाब के राज्यपाल ने भी इन कृषि बिलों को मंज़ूरी नहीं दी है. हालांकि राष्ट्रपति कोविंद ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिलने का समय नहीं दिया. इसी वजह से कैप्टन अमरिंदर ने अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली के जंतर मंतर में एक दिन का सांकेतिक धरना दिया.