प्राइम टाइम : जातिसूचक ब्रांड के जूते बेचने पर जेल, बजरंग दल की शिकायत के बाद कार्रवाई

  • 5:30
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2021
यूपी पुलिस ने बुलंदशहर में ठाकुर ब्रांड के जूते बेचने पर मुस्लिम दुकानदार को हिरासत में लिया. करीब 60 साल से जूते बना रही है इस नाम की कंपनी. जाति के नाम पर यूपी पुलिस की इस कार्रवाई पर उठ रहे हैं सवाल. पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर के एक मुस्लिम दुकानदार को उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद हिरासत में लिया गया है. इस दुकानदार पर ऐसे जूते बेचने का आरोप है जिसके 'सोल' पर उच्‍च वर्ग की जाति 'ठाकुर' नाम उभरा हुआ है.

संबंधित वीडियो