देश और दुनिया में कोरोना का कहर अभी बना हुआ है और खासकर राजधानी दिल्ली में तो लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है. क्योंकि हर रोज रेकॉर्ड नए केस सामने आ रहे हैं. कल ही 8500 से ज्यादा केस सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के एहसास है कि आने वाले दिन और भी ज्यादा कठिन होने जा रहे हैं. यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने का फैसला किया है जिसके लिए हाईकोर्ट ने आज अनुमति भी दे दी है. कोरोना के इस कहर के बीच प्रदूषण भी हावी हो रहा है ऊपर से मौसम है त्योहारों का तो लोग ज्यादा से ज्यादा बाहर निकल रहे हैं. दिल्ली और देश के दूसरे इलाकों में बाजारों में बहुत भीड़ देखने को मिल रही है.