इस हफ्ते देश के कई हिस्सों में तापमान नियंत्रण में है. हम और आप लगातार बढ़ते तापमान के प्रति सामान्य होते जा रहे हैं. देश के दूर-दराज के इलाकों में लू के कारण होने वाली मौत या आगजनी की घटनाओं से हमें अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. आंकडों में पिछले साल लू के कारण एक हजार लोगों की मौत हो गई, हिंदी मीडिया में इस तरह की ख़बरें सिरे से गायब हैं.