आईटी सेक्टर भारत का प्रीमियम सेक्टर माना जाता है. इसमें होने वाले हर तरह के बदलाव की चर्चा होती है, जबकि अन्य सेक्टर कोयला या स्टील सेक्टर के बदलाव की नहीं. वजह ये है कि इस सेक्टर ने कम समय में लाखों इंजीनियरों को दुनिया दिखाई. इनकी बढ़ती मांग के कारण ही गली-गली में इजीनियरिंग कॉलेज खुलते चले गए.