राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी एकता में फूट पड़ गई है. वैसे भी विपक्ष के पास उम्मीदवार जीताने लायक बहुमत नहीं था मगर, ऐसा लग रहा था कि विपक्ष अपनी तरफ से उम्मीदवार उतार कर चुनाव को चुनाव बनाएगा. जब से बीजेपी ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है विपक्ष के कई दलों के लिए विरोध करना मुश्किल होता जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब कोविंद के समर्थन में ही जायेंगे. उनकी पार्टी 22 जून को दिल्ली में होने वाली विपक्ष दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी.