जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई है. जौनपुर की अदालत ने अपहरण और रंगदारी के मामले में संगीन आरोपों में उन्हें कल दोषी करार दिया था. आज कोर्ट ने सजा का ऐलान किया. धनंजय सिंह जनता दल यूनाईटेड से जुड़े हैं. उन्होंने दो दिन पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.