UPPSC Student Protest: Prayagraj में Police Barricading तोड़कर आगे बढ़े छात्र, जानें पूरी खबर

  • 5:45
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन और तेज हो गया है. छात्रों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. जिस वजह से प्रदर्शन स्थल पर टकराव बढ़ गया. छात्र पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर लोक सेवा आयोग के गेट पर पहुंच चुके हैं. कुछ छात्रों को हिरासत में लिए जाने के बाद प्रदर्शन करने वाले छात्र उग्र हो गए. पुलिस ने दो लेयर की बैरिकेडिंग की थी, लेकिन इसे प्रदर्शनकारी छात्रों ने तोड़ दिया और वो आगे बढ़ गए. छात्रों का कहना है कि वो धरना आयोग के दरवाजे पर ही देंगे. हालांकि पुलिस ने किसी तरह का बलप्रयोग नहीं किया. सुबह पुलिस ने जिन छात्रों को हिरासत में लिया था, उनको लेकर पुलिस का दावा है कि वो माहौल बिगाड़ने वाले हैं, इसलिए ये कार्रवाई की गई. पुलिस ने ये भी कहा कि किसी भी महिला को हिरासत में नहीं लिया गया. ये महज अफवाह है. राजनैतिक संगठन से जुड़े छात्रों को ही पुलिस ने हिरासत में लिया.

संबंधित वीडियो