पड़ोसी देश चीन के साथ भारत के नरम-गरम रिश्ते कभी आर्थिक खींचतान की शक्ल में सामने आते हैं तो कभी सीमाओं पर दोनों देशों के जवानों के बीच धक्कामुक्की की शक्ल में. एक बार फिर लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के फौजियों के बीच ये धक्का-मुक्की देखने को मिली. इस बार पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी छोर पर दोनों देशों की सेनाओं के जवान क़रीब एक दिन तक आमने सामने बने रहे. पैंगोंग झील का दो तिहाई हिस्सा चीन के कब्ज़े में है और यहां सरहद को लेकर दोनों देशों के जवानों के बीच अक्सर भ्रम बना ही रहता है.