Sonam Wangchuck Arrest News: लद्दाख में भड़की हिंसा के बाद सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी ने पूरे देश को हिला दिया है। 4 लोगों की मौत, 70 से ज़्यादा घायल और अब आरोप कि वांगचुक ने युवाओं को उकसाया। लेकिन NDTV को दिए एक इंटरव्यू में वांगचुक ने कहा – "मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है।" सवाल ये है कि क्या गांधीवादी और अहिंसक आंदोलनकारी वांगचुक वाकई हिंसा के जिम्मेदार हैं? या फिर उनके खिलाफ राजनीति की एक नई चाल चली जा रही है? लद्दाख के सुलगते सवाल और वांगचुक का पूरा पक्ष देखिए इस वीडियो में।