ब्राह्मण बनिया ठाकुर, जाट पाटिदार ईसाई और मुसलमान जो भी जनरल वर्ग में आता है, किसी भी धर्म का हो, उसे आर्थिक रूप से कमज़ोर तबके के दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. सिर्फ उन समुदायों को नहीं रखा गया है जिन्हें पहले से आरक्षण हासिल है. सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने संविधान संशोधन बिल पेश कर दिया और बताया कि आर्थिक रूप से कमज़ोर समाज के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती थी, शिक्षा के लोन में ब्याज़ का हिस्सा सरकार देती थी मगर उससे बहुत लाभ नहीं हो रहा था. इसलिए उनकी सरकार ने आर्थिक रूप से कमज़ोर तबके को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय किया है. देखें- Prime Time रवीश कुमार के साथ
(सौजन्य- LSTV)