PM मोदी के G20 के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना, रोम में लोगों से मिले

  • 1:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर को रोम में ऑडिटोरियम कॉन्सिलियाज़ियोन में लोगों के एक समूह के साथ बातचीत की. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने रोम के पलाज़ो चिगी में अपने इतालवी समकक्ष मारियो द्राघी से मुलाकात की थी. पीएम मोदी के जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है. (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो