रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 66वां जन्मदिन है. जन्मदिन मनाने पीएम मोदी अपने गृह नगर गुजरात पहुंचे हैं. आज सुबह उन्होंने गांधी नगर जाकर अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लिया. पीएम सुबह करीब सवा 7 बजे अपनी मां के आवास पहुंचे और वहां उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया. पीएम इस दौरान करीब आधा घंटा अपनी मां के साथ रहे. हीराबेन ने उन्हें अपने हाथों से बनी मिठाई खिलाई और काफी देर तक उनसे बातचीत भी की.