Goa Night Club Fire: गोवा नाइट क्लब हादसे के गुनहगार जल्द ही भारत लाए जाएंगे... गुरुवार को फुकेट में गिरफ़्तारी के बाद आरोपी लूथरा ब्रदर्स को आज बैंकॉक लाया गया | बैंकॉक में उन्हें इमिग्रेशन डिविज़न सेंटर में रखा गया है... पासपोर्ट निलंबित होने के बाद दोनों का थाइलैंड वीज़ा खारिज हो गया है... इसलिए उन्हें इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट पर भारत लाया जाएगा...