Sambhal Violence: संभल में हिंसा के दौरान फेंके गए पत्थरों से बनाई गई नई दीपा सराय पुलिस चौकी अब आम जनता की सुरक्षा के लिए तैयार हो गई है.. चौकी सपा सांसद के घर से करीब 100 मीटर दूरी पर बनाई गई है... खास बात ये है कि 9 महीने पहले एक मुस्लिम बच्ची ने इस चौकी की पहली नींव की ईंट रखी थी और आज उसी बच्ची ने संभल के डीएम और एसपी की मौजूदगी मे कक्षा 2 की छात्रा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया....