Parliament Session 2024: 18th लोकसभा के पहले सत्र में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए नई सरकार का रोडमैप पेश किया. इस अभिभाषण में आने वाले दिनों के कुछ सामाजिक-आर्थिक इशारे भी मिल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में इन मोर्चों पर कुछ बड़े एलान हो सकते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. आर्थिक विकास की गति तेज की जाएगी. इस बार के बजट में ऐतिहासिक कदम देखने को मिलेंगे. सरकार ने सेवा और सुशासन की मुहिम चलाई है।