महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार राज्य के स्कूल और कॉलेजों में मुस्लिम छात्रों को आरक्षण देने के लिए कानून बनाने की तैयारी कर रही है. राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने यह ऐलान किया है. हालांकि इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय को जल्द ही स्कूल और कॉलेजों में 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से कानून बनाया जाएगा. महा विकास आघाडी में शामिल कांग्रेस और एनसीपी पहले से ही शैक्षणिक संस्थानों में पांच फीसदी मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में रही है.