चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) तौकते और ताकतवर होता जा रहा है. इसके अब 17 मई की शाम को गुजरात (Gujarat) के तट पर पहुंचने की संभावना है. इसे लेकर गुजरात सरकार ने कई कदम उठाए हैं. एहतियात के तौर पर रेलवे ने 56 ट्रेनें रद्द की हैं. तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 175 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, ऐसा अनुमान लगाया गया है. तेज हवा से काफी विनाश हो सकता है. पीएम मोदी ने कहा है कि तूफान के बावजूद ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा न आए यह सुनिश्चित करें. मुंबई में भी इसका असर देखने को मिलेगा.